गिरडीह, मई 7 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड अंतर्गत सांख पंचायत निवासी उमेश यादव का 21 वर्षीय पुत्र निलेश यादव व उनके एक साथी अजीत कुमार सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे नवलशाही जंगल (माता चंचाल मोड़) के पास नाजुक हालत में पाया गया था। स्थानीय प्रशासन ने दोनों को बेहतर इलाज़ के लिए सदर हॉस्पिटल कोडरमा पहुंचाया दिया था। हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर बाद निलेश यादव की मौत हो गई। वहीं अजीत कुमार का इलाज़ रांची में चल रहा है। मंगलवार को शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। चीख पुकार से पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया है। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार यादव सांख पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया एवं सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले को निष्पक्ष रूप से जांच कराई जाए ताकि घटना कैसे हुई इसकी सच्चाई सामने आ सके।

हिंद...