कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शुक्रवार को कोडरमा से लेकर झुमरीतिलैया तक साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन हुआ। केंद्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में आयोजित इस साइक्लोथॉन में युवाओं, छात्र-छात्राओं और खेल प्रेमियों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत जेजे कॉलेज, कोडरमा से हुई और इसका समापन झुमरीतिलैया के महाराणा प्रताप चौक पर हुआ। पूरे रास्ते साइकिल चलाते प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। युवाओं के जोश ने पूरे वातावरण को ऊर्जा से भर दिया। इस आयोजन ने न केवल फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान को नई गति दी, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण का प्रेरक संदेश भी दिया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...