कोडरमा, अगस्त 12 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि नवरात्र और त्योहारी सीजन को लेकर ट्रेनों में बुकिंग की मारामारी शुरू हो गई है। 22 सितंबर से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही वैष्णोदेवी, विंध्याचल, मैहर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए जाने वाली अधिकांश ट्रेनें लगभग फुल हो चुकी हैं। मुंबई, राजस्थान सहित कई रूटों पर भी यही स्थिति है। कोडरमा से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में फिलहाल वेटिंग लिस्ट चल रही है या गिनती की सीटें ही बची हैं। ऐसे में त्योहार पर घर आने-जाने वालों के लिए तत्काल टिकट ही आखिरी सहारा बनता जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...