कोडरमा, सितम्बर 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित फुलवरिया गांव में शनिवार को पहली बार बिजली पहुंची। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ. नीरा यादव, विधायक अमित कुमार यादव, उपायुक्त ऋतुराज और जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आजादी के कई दशकों बाद फुलवरिया गांव में बिजली पहुंचना एक महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण है। उन्होंने ग्रामीणों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह विकास की दिशा में एक बड़ी सफलता है। विधायक डॉ. नीरा यादव ने भी ग्रामीणों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि बिजली आने से गांव के विकास के नए द्वार खुलेंगे और जीवन स्तर में सुधार होगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रवि ...