कोडरमा, नवम्बर 1 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। शुक्रवार से कोडरमा सदर अस्पताल में आधुनिक लेप्रोस्कोपिक मशीन के माध्यम से रेनल स्टोन का सफल ऑपरेशन किया गया। यह सर्जरी डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. अरुण कुमार (जनरल सर्जन) तथा डॉ. हबीबुर रहमान (जनरल सर्जन) की कुशल देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। ऑपरेशन की सफलता के साथ ही सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक तकनीक द्वारा यूरोलॉजी एवं जनरल सर्जरी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत हो गई है। इस आधुनिक सुविधा के आरंभ से अब जिले के मरीजों को रेनल स्टोन सहित अन्य जटिल ऑपरेशनों के लिए निजी अस्पतालों या बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भर्ती मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही ह...