कोडरमा, जुलाई 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त ऋतुराज ने मंगलवार की रात कोडरमा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ओपीडी, मैटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, जनरल वार्ड, जांच घर, फार्मेसी कक्ष सहित विभिन्न विभागों की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया। साथ ही यहां की बदहाली देख बिफर पड़े। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी वार्डों एवं शौचालयों की सफाई प्रतिदिन कम-से-कम दो से तीन बार अनिवार्य रूप से कराई जाए। उन्होंने नियमित ब्लीचिंग व कीटाणुनाशक छिड़काव सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया। आईसीयू वार्ड और प्रयोगशाला का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने उपक...