कोडरमा, अगस्त 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा सदर अस्पताल के डीएस डॉ रंजीत कुमार के कार्यकलापों की जांच होगी। इसके लिए एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी में सदर एसडीओ रिया सिंह, एडिशनल कलक्टर पूनम कुजूर और सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार को शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने हिन्दुस्तान को विशेष बातचीत के दौरान दी। सिविल सर्जन ने कहा कि जांच गुरुवार को ही होनी थी मगर जिले की एडिशनलन कलक्टर विभागीय काम से रांची गई हैं। इसलिए गुरुवार को जांच पूरी नहीं करायी जा सकी। उन्होंने बताया कि एडिशनल कलक्टर को कोडरमा आते ही तीन सदस्यीय जांच कमेटी सदर अस्पताल जाकर वहां के उपाधीक्षक अर्थात डीएस के कार्यकलापों की जांच करेगी। कोडरमा सदर अस्पताल के डीएस वित्तीय प्रभार द...