कोडरमा, अगस्त 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा अंचल कार्यालय में बुधवार को नए अंचलाधिकारी के रूप में रविभूषण प्रसाद ने हलदर सेठी से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अंचल कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने नए सीओ का स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने, आम जनता को त्वरित व पारदर्शी सेवाएं देने और अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व जनहितकारी बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भूमि संबंधी मामलों में पारदर्शिता और न्यायसंगत प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व सीओ हलदर कुमार सेठी ने नए सीओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जिले के विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी। अब नए सी...