कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद कोडरमा जिला की बैठक मंगलवार को झुमरी तिलैया स्थित शिववाटिका में जिला कार्याध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री प्रदीप सिंह ने किया। इसमें प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विहिप परंपरा के अनुसार बैठक की शुरुआत तीन बार ओंकार, एकात्मता मंत्र, विजय महामंत्र और परिचय सत्र से हुई। प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने अपने संबोधन में आगामी प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का आयोजन दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा 13-14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस तथा 16 से 31 अगस्त तक विहिप स्थापना दिवस मनाया जाएगा। बैठक में प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह, प्रांत सामाजिक समरसता सह ...