कोडरमा, दिसम्बर 18 -- कोडरमा, जयनगर हिटी। लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें रेल मंत्री के समक्ष रखीं। मुलाकात में हिरोडीह फाटक से हिरोडीह स्टेशन तक सड़क निर्माण, सरमाटांड़ स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस के ठहराव, परसाबाद स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही। इसके साथ ही मस्केडीह, गोहाल पॉलिटेक्निक और रेभनडीह में अंडरपास निर्माण की आवश्यकता पर भी विस्तार से चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिले...