कोडरमा, नवम्बर 26 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा रेल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम लगभग 4:20 बजे प्लेटफॉर्म संख्या तीन से 40 लाख रुपए नकद के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अमित कुमार, पिता सुनील बरनवाल, निवासी जमुई (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नगदी लेकर ट्रेन पकड़ने की फिराक में है। इसके बाद तत्परता दिखाते हुए रेल थाना पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर छापेमारी की और अमित कुमार को बैग में रखी नगदी के साथ हिरासत में ले लिया। पूछताछ में अमित कुमार ने स्वयं को ज्वेलरी व्यवसायी बताया और कहा कि वह कोलकाता में जेवर खरीदने जा रहा था। हालांकि वह बरामद नगदी के संबंध में कोई भी प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। रेल थाना इंचार्ज उपेंद...