धनबाद, जून 17 -- धनबाद। डीसी आदित्य रंजन ने कोडरमा में डीसी रहते प्रोजेक्ट रेल और प्रोजेक्ट इंपेक्ट मॉडल लाया, जिसे राज्य सरकार ने पूरे राज्य में लागू कराया। अब कोडरमा मॉडल पर ही धनबाद की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारी जाएगी। डीसी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य ऐसी योजनाएं हैं, जिसपर वे विशेष फोकस कर काम कर रहे हैं। कोडरमा मॉडल के तहत धनबाद में भी दोनों सेवाओं में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। सदर अस्पताल और सीएचसी-पीएचसी में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का स्तर कैसे सुधारा जा सकता है, इसपर भी वे काम कर रहे हैं। डीसी ने हिन्दुस्तान के साथ सोमवार को धनबाद के विकास पर अपने विजन को लेकर विस्तृत बात की। उन्होंने कहा कि सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं, उसे पूरा कराना उनका पहला लक्ष्य है। कोडरमा...