कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा जिले में पिछले वर्ष सरकारी स्तर पर किसानों से बड़े पैमाने पर धान की खरीदारी की गई थी। जिला आपूर्ति विभाग के अनुसार, वर्ष 2024-25 में जिले के 28 पैक्सों के माध्यम से कुल 84 हजार 988 क्विंटल धान किसानों से खरीदा गया था। इस दौरान 9745 निबंधित किसानों में से 1888 किसानों ने धान की आपूर्ति की थी। सरकार द्वारा किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा गया था। हालांकि, इस वर्ष अब तक राज्य सरकार की ओर से धान खरीद को लेकर कोई आधिकारिक गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है, जबकि जिले के विभिन्न प्रखंडों में धान की कटाई शुरू हो चुकी है। किसानों ने उठाई भुगतान में विलंब की समस्या जिले के कई किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष पैक्सों के माध्यम से भुगतान मिलने में तीन से आठ माह तक की देर हुई थ...