कोडरमा, जून 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2025-26 के खरीफ मौसम के अंतर्गत धान बीज का वितरण 50 प्रतिशत की अनुदान दर पर कोडरमा जिले में प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना का शुभारंभ व्यापार मंडल, कोडरमा स्थित नोडल पैक्स में किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं ग्राम लरियाडीह के मुखिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों को अनुदानित दर पर धान बीज वितरित किए गए। अधिकारियों ने किसानों से आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाकर बेहतर पैदावार सुनिश्चित करें। कोडरमा जिले के विभिन्न पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियों) में धान बीज का वितरण जारी है। इच्छुक किसान अपने नजदीकी पैक्स केंद्र से संपर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...