कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के तीन प्रखंडों जयनगर, मरकच्चो तथा सतगावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 30 टीबी मरीजों के बीच पोषाहार किट का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि टीबी मरीजों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना अत्यंत आवश्यक है। वजन, हीमोग्लोबिन सहित अन्य आवश्यक टेस्ट नियमित रूप से कराना और चिकित्सकों द्वारा निर्धारित दवाओं का समय पर सेवन करना ही टीबी को पूरी तरह समाप्त करने का सबसे प्रभावी उपाय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...