कोडरमा, सितम्बर 11 -- कोडरमा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 29,594 किसानों ने अपने फसल का बीमा कराया है। इस योजना के तहत किसानों से मात्र एक रुपये की राशि लेकर बीमा कराया गया। इस बीमा में मुख्य रूप से धान और मक्का की फसलें शामिल हैं। किसी भी प्राकृतिक आपदा या अनहोनी से अगर इन फसलों को नुकसान होता है तो किसानों को इसका लाभ मिलेगा। जिले में कुल 15,767 हेक्टेयर भूमि के लिए बीमा हुआ है। जयनगर: 6,153 किसानों, 3,374.92 हेक्टेयर, 5,940 किसानों, 2,916.12 हेक्टेयर, डोमचांच: 5,202 किसानों, 2,699.64 हेक्टेयर, चंदवारा: 4,778 किसानों, 1,993.74 हेक्टेयर,मरकच्चो: 4,565 किसानों, 3,233.64 हेक्टेयर, सतगावां: 2,956 किसानों, 1,549.47 हेक्टेयर का बीमा कराया गया है। सबसे ज्यादा किसानों ने जयनगर प्रखंड में और सबसे कम सतगावां प्रखंड में फसल बीमा करा...