कोडरमा, मई 23 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गर्मी के दिनों में कोडरमा के लोगों की प्यास बुझाने के लिए लगाए गए सारे वाटर एटीएम खराब पड़े हैं। वाटर एटीएम खराब रहने से यहां की लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। मालूम हो कि कोडरमा से लेकर झुमरीतिलैया में पांच-पांच लाख की लागत से तीन जगहों पर वाटर एटीएम लगाया गया था। इसे विधायक मद से कोडरमा के सदर अस्पताल, कोडरमा बाजार और झुमरीतिलैया में ओवरब्रिज के नीचे लगाया गया था। मगर लगाए जाने के कुछ माह बाद ही देखरेख के अभाव में इसका दम निकलने लगा। इसके बाद धीरे-धीरे यह पूरी तरह से डेड हो गया। विधायक मद से सदर अस्पताल कोडरमा में मरीज के सुविधा के लिए लगाया गया वाटर मशीन खराब पड़ा है, जिससे मरीज और उनके परिजनों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा है। कोडरमा बाजार में लगा वाटर एटीएम और झुमरी तिलैया ओवरब्रिज...