कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों व बैंकों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान जिला जज ने अधिकारियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से एक ओर विभागों को राजस्व की वसूली में मदद मिलेगी तो दूसरी ओर न्यायालयों का बोझ भी कम होगा। उन्होंने अधिकारियों से पक्षकारों को नोटिस जारी करने और उन्हें लोक अदालत में अपने मामलों का निपटारा कराने हेतु प्रोत्स...