कोडरमा, मई 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। नगर पंचायत कोडरमा की ओर से अमृत मिशन योजना के तहत पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 12 स्थलों का भ्रमण किया गया है। इनमें बागीटांड़ स्टेडियम के पास तालाब, दुखहरनी तालाब, सामुदायिक भवन बाहेरवांटांड के पास, प्रेम सागर तालाब के पास,आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरसोतियाबार, अरघोती नदी, बरसोतियाबार तालाब, बड़कीबागी तालाब, मारियमपुर तालाब, बड़की बागी स्कूल, पाण्डेय टोला, बोनकाली वैर्टीकल थ्री आवास योजना क्षेत्र है l इसमें कुल 21 सौ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया जाएगा। इसका समापन 31 अगस्त तक करने का लक्ष्य है। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत कोडरमा के संजीत कुमार साहू, नगर मिशन प्रबंधक, विशाल कुमार साव कनीय अभियंता, दिग्वि...