कोडरमा, जून 30 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में हरियाली बढ़ाने को लेकर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 11 सौ एकड़ भूमि पर पौधरोपण किया जाएगा। योजना मनरेगा के तहत संचालित होगी, जिसमें फलदार और इमारती दोनों तरह के पौधे लगाए जाएंगे। यह पौधरोपण जिले के सभी छह प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। प्रखंडवार भूमि चयन में चंदवारा में 157 एकड़, डोमचांच : 199 एकड़, जयनगर : 270 एकड़, कोडरमा : 100 एकड़, मरकच्चो : 198 एकड़ और सतगावां में 176 एकड़ जमीन पर पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 902 एकड़ भूमि पर पौधारोपण की स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 836 एकड़ भूमि पर गड्ढे की खुदाई हो चुकी है। योजना के तहत लाभुकों का चयन कर लिया गया है। प्रत्येक एकड़ भूमि पर 192 पौधे लगेंगे। इनमें 112 फलदार पौधे (जैसे आम, अमरूद, नींबू) तथा 80 इमारती ...