कोडरमा, जनवरी 27 -- कोडरमा, संवाददाता । गणतंत्र दिवस दिवास पर रविवार को डीसी मेघा भारद्वाज ने मुख्य कार्यक्रम स्थल बागीटांड़ स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया। डीसी ने जिले की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत वर्तमान में एक लाख 54 हजार 636 से ज्यादा आवेदन ऑनलाइन आ जा चुके हैं। अभी तक एक लाख 38 हजार 821 लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन,शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में विशेष पहल करते हुए संपूर्ण शिक्षा कवच के तहत बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत जिले के 21 प्लस टू हाइ स्कूलों में क्लास 11वीं और 12वीं में अध्ययनरत विज्ञान विषय के दो हजार विद्यार्थियों को 247 शिक्षक उपलब्ध...