कोडरमा, मार्च 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में होली पर्व पर सुरक्षा का चाक- चौबंद व्यवस्था रहेगी। हुडदंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि जिले में सुरक्षा को लेकर एक हजार पुलिस पदाधिकारी और जवान विभिन्न स्थानों पर तैनात किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि जिले को अतिरिक्त पुलिस बल भी मुख्यालय से प्राप्त हुआ है। एसपी ने कहा कि 550 लोगों के विरुद्ध 107 पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि की गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाली जाएगी। जिले में सुरक्षा को लेकर आठ क्यूआरटी टीम बनाई गई है। जबकि संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है। जिले में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस मॉक ड्रिल भी किया है। विशेष चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।...