कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पथलडीहा पंचायत अंतर्गत कम्मेडीह निवासी संजय यादव के तीन वर्षीय पुत्र की मौत हादसे में हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा ट्रैक्टर की ट्रॉली पर खेल रहा था, इसी दौरान अचानक फिसलकर सड़क पर गिर गया। गिरने के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में भी मातम छा गया है और ग्रामीणों में गहरी मायूसी है। हालांकि, इस घटना की सूचना अभी तक स्थानीय थाना पुलिस को नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...