कोडरमा, सितम्बर 15 -- कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक सेवानिवृत्त बिजली कार्यालय कर्मचारी के घर चोरी की घटना हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस सिलसिले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनका पहले से आपराधिक और चोरी के मामलों में रिकॉर्ड रहा है। जिले में इन दिनों चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है और पुलिस पूरी तरह से इन मामलों को उजागर करने में सफल नहीं हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...