कोडरमा, अगस्त 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पिछले कई दिनों अचानक तेज धूप और गर्मी के साथ हल्की बारिश के कारण वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। कोडरमा जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में सर्दी, खांसी, तेज बुखार, सिर दर्द, डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। कोडरमा सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड के अस्पतालों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाओं का पहुंचना जारी है। कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार बताते हैं कि जुलाई की तुलना में अगस्त के शुरुआती 10-12 दिनों में ऐसे पीड़ितों की संख्या में लगभग 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पहले ओपीडी में 200 मरीजों में 110 में सर्दी, खांसी बुखार, डायरिया अथवा पेट में संक्रमण की शिकायत होती थी, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 130 से 135 हो गई है। झुमरीतिलैया के महेश ठाकुर तेज बुखार...