कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से सरकारी नालों पर अतिक्रमण का सिलसिला जारी है। प्रशासन को कई बार शिकायतें मिलने के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। झुमरी तिलैया का अशोका नाला बना उदाहरण झुमरी तिलैया शहर का अशोका नाला और असनाबाद से गुजरने वाला मुख्य नाला, जो कॉमर्स कॉलेज होते हुए आगे बढ़ता है, आज अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह नाला कभी 40-50 फीट चौड़ा हुआ करता था, जो अब घटकर महज 10-15 फीट रह गया है। कई जगहों पर लोगों ने नाले पर बाउंड्री वॉल बना ली है, तो कहीं-कहीं मकान तक खड़े कर दिए गए हैं। सिकुड़ते नालों के कारण बरसात में जल निकासी की व्यवस्था बाधित हो रही है, जिससे शहर के कई इलाकों में जल जमाव ...