कोडरमा, अगस्त 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को उप विकास आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, चुनौतियाँ एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की समीक्षा से हुई, जिसमें दिए गए निर्देशों के अनुरूप प्रगति का मूल्यांकन किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत सुविधाओं जैसे भवन, शौचालय, पोषण वाटिका और रसोईघर की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। सभी केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त रवि जैन ने स्पष्ट कहा कि सभी योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों तक पहुँचना च...