कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के कोरटेक्स के समीप डॉ. उर्मिला चौधरी के घर के पास मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपनी बाइक से दूधीमाटी चौक की ओर से कोडरमा बाजार की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल, कोडरमा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बड़कीबागी निवासी राजेश भुइयां के पुत्र विक्की भुइयां के रूप में की गई है। उधर हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया...