कोडरमा, अक्टूबर 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा में दीपावली का बाजार सज गया है। इस साल एक करोड़ से अधिक का झाड़ू का कारोबार होने की उम्मीद है। मालूम हो कि शनिवार को होने वाले धनतेरस को लेकर बाजार तैयार है। धनतेरस पर खरीदारी की खास परंपरा रही है। खासकर सोना, चांदी या अन्य धातु, बर्तन, घर, जमीन व गाड़ियों की खरीदारी की जाती है। वहीं इस दिन झाड़ू की खरीदारी भी मुख्य रूप से की जाती है। लिहाजा कमोबेश हर परिवार झाड़ू जरूर खरीदता है। कारोबारियों के अनुमान के अनुसार धनतेरस को लेकर केवल झाड़ू का बाजार एक करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है। धनतेरस और दीपावली को लेकर उक्त चीजों की मांग को देखते हुए बाजार और फुटपाथ पर काफी संख्या में अस्थायी दुकानें सजनें लगी हैं। खरीदारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं। धनतेरस और दीपावली को देखते हुए जरूरी...