कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आज जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को वैक्टर जनित रोग से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड स्तर पर रोग उन्मूलन हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। प्रखंड स्तर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में कुल 16,484 बुखार पीड़ितों का मलेरिया जांच की गई, जिसमें नौ मरीज मलेरिया संक्रमित पाए गए। इन आंकड़ों में निजी अस्पतालों और जांच घरों के आंकड़े भी शामिल हैं। जानकारी दी गई कि कोडरमा प्रखंड अंतर्गत बंदी उपस्वास्थ्य केंद्र और सैनिक स्कूल, कॉटी उपस्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में छिड़काव कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि ढोढाकोला, दुब्बा, मेघातरी एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर यह कार्य शेष है। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश कुमार, जिला व...