कोडरमा, मार्च 27 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । कोडरमा जिले में सरकारी स्कूलों के वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों को मिलने वाले निशुल्क पुस्तक के लिए अभी बच्चों को इंतजार करना होगा ।अप्रैल माह में नए सत्र की शुरुआत हो जाती है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा बच्चों के लिए पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है ।बच्चों को नए सत्र में पुराने किताबों से ही काम चलाना पड़ेगा ।जिले में वर्ग एक और दो की पुस्तक विभिन्न प्रखंडों को मिली है। हालांकि इसका वितरण अभी तक नहीं हो सका है । कोडरमा प्रखंड में 11144 मरकचो प्रखंड में 7101 जयनगर प्रखंड में 9029 चंदवारा प्रखंड में 7070 समेत सतगांवा और डोमचांच प्रखंड में भी बच्चों के लिए किताब मिला है ।हालांकि वर्ग 3 से 8 तक के आठ तक बच्चों का किताब अभी नहीं मिला है। जिले में वर्ग एक में 7812 वर्ग 2 में 11449 वर्ग 3 में 10 73...