कोडरमा, अगस्त 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में आवारा मवेशियों की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। चाहे शहर की व्यस्त सड़कें हों या रेलवे स्टेशन परिसर का इलाका। हर जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा आम बात है। इससे न सिर्फ आमजन को परेशानी हो रही है, बल्कि आये दिन सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। रेलवे स्टेशन परिसर में तो स्थिति और भी चिंताजनक है। कोडरमा स्टेशन के यात्री शेड में आए दिन मवेशियों को घूमते हुए देखा जा सकता है। ये मवेशी यात्रियों की आवाजाही में बाधा डालते हैं, वहीं रेलवे ट्रैक पर भी इनके पहुंचने से रेल संचालन में व्यवधान आता है। कई बार ट्रेनों को अचानक ब्रेक लगाकर रोका गया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को भी रात के समय विशेष सतर्कता बरतनी पड़ती है। शहर के झुम...