कोडरमा, सितम्बर 23 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। धनबाद मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के दिशा-निर्देश में निरंतर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों को समय-समय पर अनुशासित करने और टिकट चेकिंग कर्मियों को प्रोत्साहित करने के तहत मंडल के शीर्ष आठ टिकट निरीक्षकों को जुलाई और अगस्त 2025 माह के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए "उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र" प्रदान किया गया। इन आठ कर्मियों ने अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कुल 2,668 यात्रियों को अनियमित यात्रा के दौरान पकड़ा। इसमें बिना टिकट, बिना प्राधिकरण यात्रा करने वाले और बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे। इस प्रयास से रेलवे को 16,57,832 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस सूची में नवीन कुमार का कार्य विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस अवसर पर मोहम्मद इकबाल, वरीय मंड...