कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा के द्वारा पीएम श्री परियोजना, बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार थे। इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार, विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश सिन्हा, जिला डाटा प्रबंधक पवन कुमार, तकनीकी संस्था से दिवाकर शरण तथा डीपीएमयू यूनिट के अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों को प्रभावित करता है। जिले में 16 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस तथा 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा। नियमित रूप से कृमिनाशक दवा सेवन से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर होता है। कार्यक्रम के तहत जिले के सभी वि...