कोडरमा, अगस्त 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। कोडरमा और झुमरीतिलैया शहर से लेकर गांव तक राखियों की दुकानें सज गई हैं। अभी से ही खरीदारी के लिए बहनों की भीड़ जुट रही है। बहनें अपनी मनपसंद की राखियां खरीद रही हैं। नौ अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन त्योहार को लेकर बाजार में काफी गहमागहमी देखी जा रही है। विशेषकर राखियों की दुकानों से बाजार पट गया है। कई जगहों पर स्थायी-अस्थायी दुकानें सज गई हैं। बाजार में अलग-अलग दर पर राखियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। झुमरीतिलैया झंडा चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक और स्टेशन के सामने से लेकर सुभाष चौक तक राखी की दुकानें सज गई हैं। इसके साथ ही अब ग्रामीण इलाकों में राखियों की दुकानें सज चुकी हैं। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीके के रूप...