कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। वीजा और पासपोर्ट बनवाने के नाम पर एक स्थानीय युवक से Rs.50 हजार की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। गझंडी निवासी पीड़ित विनय कुमार ने इस संबंध में तिलैया थाना में मंगलवार को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार, एक व्यक्ति ने वीजा और पासपोर्ट बनवाने में मदद का भरोसा दिलाया और इसके बदले 14 बार में कुल Rs.50 हजार की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करवाई। शुरुआत में आरोपी ने वीजा प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज तैयार कराने और फॉर्म भरवाने का झांसा दिया। इस क्रम में एक फर्जी आईडी भी बनवाई गई, ताकि पीड़ित को पूरा भरोसा हो सके। धीरे-धीरे ठग ने विभिन्न बहानों से पैसे ऐंठने का सिलसिला जारी रखा। लेकिन जब लंबे समय तक कोई ठोस परिणाम नहीं आया और वीजा अथवा पासपोर्ट की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी, तो...