कोडरमा, नवम्बर 16 -- कोडरमा. वरीय संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सरकार की ओर से कोडरमा जिले को कई तोहफे मिले हैं। शनिवार को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में सरकार की ओर से कोडरमा में सड़क सुविधाओं के अलावा अन्य कई घोषणाएं की गईं। इसमें अस्पताल का निर्माण से लेकर शिक्षण संस्थानों के निर्माण पर भी जोर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान ही रांची से कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया। जिले की कई सड़कों का होगा विस्तार, आवागमन में मिलेगी सुविधा जिले में सड़क ढांचा मजबूत बनाने के लिए पथ प्रमंडल कोडरमा की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इन योजनाओं के पूरा होने से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और सुरक्षित, सुगम तथा गुणवत्तापूर्ण सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। इसके तहत डोरं...