कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरसात का मौसम आते ही कोडरमा जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। खासकर डेंगू को लेकर लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। हालांकि अब तक जिले में डेंगू या चिकनगुनिया का कोई मामला जांच में सामने नहीं आया है, लेकिन सतर्कता बरतते हुए बड़ी संख्या में लोग डेंगू की जांच करा रहे हैं। बीते महीने सदर अस्पताल में डेंगू के संदेह में 51 मरीजों की जांच की गई, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। जुलाई माह में भी डेंगू का कोई पुष्ट मामला नहीं मिला है। बावजूद इसके, सदर अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर मौसमी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। डेंगू से निपटने को सजग है स्वास्थ्य विभाग डेंगू के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। 1 जुलाई से चार...