कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष के तहत प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समय पर आवेदन प्राप्त कर अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को योजना से आच्छादित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से दो दुधारू गाय योजना, दस दुधारू गाय योजना, बकरा/सुअर पालन एवं बत्तख पालन योजना के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि गाय योजना से संबंधित लाभुकों के लिए पशु शेड का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का स्थायी लाभ मिल सके। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रवि जैन, जिला मत्स्य पदा...