कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में इस वर्ष कुल 4710 खेतों की मिट्टी के नमूनों की जांच का लक्ष्य दिया गया है। मगर यहां मिट्टी जांच का काम बेहद धीमा है। अबतक महज 2760 नमूनों की जांच ही कृषि विभाग की ओर से हो सकी है। इसलिए जनवरी तक लक्ष्य पूरा होगा या नहीं, यह कहना भी मुश्किल है। फिलहाल कोडरमा जिले में महज 58.60 प्रतिशत ही जांच का लक्ष्य पूरा किया जा सका है। मिट्टी परीक्षण के लिए 12 पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं, जिनमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, जिंक, सल्फर, आयरन, कॉपर, मैंगनीज और बोरॉन सहित अन्य तत्व शामिल हैं। कोडरमा जिले की मिट्टी के नमूनों की जांच प्राइवेट लैब देवघर तथा एग्री सिविल जांच केंद्र तिलैया में कराई जा रही है। कृषि विभाग का लक्ष्य है कि जनवरी माह तक मिट्टी जांच कार्य पूरी तरह समाप्त कर लिया जाए।

हिंद...