कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि आज की परिस्थिति में लोक अदालत किसी परिचय की मोहताज नहीं है, और इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दिये गए फैसले दोनों पक्षों के लिए संतोषजनक होते हैं और कोई पक्ष इसे थोपा हुआ महसूस नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि लोक अदालत का निर्णय अंतिम होता है और इसके विरुद्ध कहीं भी अपील नहीं होती। लोक अदालत के आयोजन से आम जनता को शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्राप्त होता है, साथ ही न्यायालयों पर मुकदमों...