कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मवेशी तस्करी में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार बोलेरो पिकअप वाहन से कुल 36 मवेशी (28 गायें और 8 बछड़े) भी जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार की ओर से कोडरमा थाना क्षेत्र के रास्ते मवेशियों की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने बागीटांड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार पिकअप वाहनों को रोका गया और जांच में उनमें ठूंसकर लदे 36 मवेशी पाए गए। तस्करी में संलिप्त दस लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है। इस संबंध में कोडरमा थाना...