कोडरमा, जून 23 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची-पटना मुख्य मार्ग से होकर अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर कोडरमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए ध्वजाधारी धाम गेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान एक बोलेरो पिकअप (संख्या: जेएच 18J 3782) को रोका गया, जिसमें अवैध रूप से तीन मवेशी लदे हुए पाए गए। साथ ही एक टाटा मैजिक (संख्या: जेएच 12M 2843) भी पकड़ा गया, जो पिकअप की रैकी कर रहा था। मवेशियों की तस्करी के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में शशि कुमार (उम्र 23 वर्ष), पिता- स्व. शिवशंकर तिवारी, निवासी महदेवा, थाना वजीरगंज, जिला गया (बिहार) और पृथ्वी राज (उम्र 30 व...