कोडरमा, अगस्त 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में पिछले सात माह में 72,441 रक्त नमूनों की जांच में 23 मलेरिया मरीज मिले, जिनका इलाज हो चुका है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार संक्रमण के मामलों में कमी आई है। जुलाई माह में 7,540 मरीजों की जांच में केवल 4 मलेरिया मरीज पाए गए। जिला बीबीडी पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार के अनुसार, मानसून में बदलाव को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में डेंगू सर्विलांस जारी है। अब तक 1,193 घरों की जांच में 96 घरों में लार्वा मिला, जिसे नष्ट किया गया। 72 संदिग्ध डेंगू मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जल्द ही जिले के सभी प्रखंडों में इनडोर अवशिष्ट स्प्रे अभियान चलाया जाएगा, जिसमें डेल्टामेथ्रिन कीटनाशक का प्रयोग होगा। मलेरिया राज्य में अधिसूचित बीमारी है, इसलिए निजी अस्पताल व लैब को भी केस रिपोर्ट करना अनिवार्य है, व...