कोडरमा, सितम्बर 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के तहत विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया। सुबह स्थानीय झरना कुंड धाम और तिलैया बस्ती दुर्गा मंडप परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान भगवान भोले शंकर व माता दुर्गा से प्रधानमंत्री के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम संयोजक रामचन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जीवन देश व समाज के लिए समर्पित कर दिया है। इस अवसर पर सह संयोजक देवनारायण मोदी, राजेंद्र सिंह, डॉ. रामसागर सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अरशद खान, चन्द्रशेखर जोशी, कैलाश सिंह, गणेश सिंह, विनय राणा, महेश राम, संजय यादव, दामोदर सिंह, हरि पंडित, निरंजन क...