कोडरमा, सितम्बर 13 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। बाल विवाह जैसी कुप्रथा को खत्म करने के लिए झुमरीतिलैया स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन वैश्विक अंतरधार्मिक सप्ताहांत अभियान (12-14 सितम्बर 2025) के तहत किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मगुरुओं ने एकजुट होकर बाल विवाह उन्मूलन का संदेश दिया। धर्मगुरु भीषम प्रसाद गुप्ता, शिव प्रसाद, बाबूलाल पंडित, राजदीप प्रसाद, प्रेम कुमार प्रसाद और विकास मोदी ने कहा कि कम उम्र में विवाह लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। बाल विवाह से बच्चियां मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो जाती हैं और उन्हें अक्सर पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। धर्मगुरुओं ने समाज से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों की शादी न कराई जाए और इस कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फें...