कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा के झुमरी तिलैया में बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त करने पहुंचे सीओ को ट्रैक्टर चालक ने रौंदने का प्रयास किया। घटना शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे की है। वे झुमरी तिलैया के सीएच स्कूल रोड में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ने पहुंचे थे। इस दौरान एक चालक ने कोडरमा अंचल के सीओ हलधर प्रसाद सेठी की कार में टक्कर मार दी। घटना के समय सीओ अपनी गाड़ी में ही बैठे थे। इस घटना में सीओ बाल-बाल बच गए। टक्कर से सीओ की कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से जब्त तीन ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस लाइन चंदवारा भेज दिया। मालूम हो कि बालू तस्करों की सूचना पर सीओ ट्रैक्टरों की जांच करने पहुंचे थे। इसी दौरान चालकों की ओ...