कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया, कोडरमा बाजार आदि क्षेत्र में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलायी। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा था, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा था। तेज धूप और लू से परेशान लोग आज सुबह से ही राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे। दोपहर करीब दो बजे आसमान में काले बादल छाए और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे से अधिक हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस बारिश का आनंद उठाया। किसानों के चेहरे पर भी खुशी नजर आई, क्योंकि यह बारिश खरीफ फसल की बुआई की दृष्टि से भी लाभकारी मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में भी ...