कोडरमा, जून 16 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा पुलिस ने रविवार को वाहन जांच अभियान के दौरान एक बाइक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। यह कार्रवाई स्थानीय एक धार्मिक स्थल के पास की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआई दाऊद बाड़ा पुलिस टीम के साथ वाहन जांच अभियान चला रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक बाइक पर झुमरीतिलैया से होकर बिहार की ओर अवैध शराब तस्करी की जा रही है। कुछ ही देर में एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते देखा गया, लेकिन पुलिस को देखकर वह पंजाब होटल के पास बाइक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली, तो उसमें रखी प्लास्टिक की बोरी से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। जब्त शराब में आरएस ब्रांड (750 एमएल) के 12 बोतल, आइकॉनिक व्हाइट (750 एमएल) के 12 बोतल, मैजिक मोमेंट (750 एमएल) के 10 बोतल जब्...