कोडरमा, सितम्बर 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब को नष्ट किया गया। नवलशाही थाना क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में छापामारी के दौरान लगभग 40 लीटर महुआ शराब बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। दुकानों की जांच जारी है और विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। चंदवारा थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों में तलाशी ली गई और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए साक्ष्य एकत्र किए गए। मरकचो थाना क्षेत्र के होटलों में छापामारी के दौरान लगभग 20 लीटर महुआ शराब बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया। जिला प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रखने और...